May 2017: Monthly Current Affairs & GK eBook

May 2017 - Current Affairs and Monthly GK PDF for ssc hssc bank po police examsThe current titled post/eBook "Monthly Current Affairs & GK eBook - May 2017" is an eBook compilation of current affairs and daily news of May 2017 for various competition exams in HINDI language.

Read these Current Affairs here or Download Free eBook and get prepared for upcoming competitive exams. This eBook is recommended for following topics:
  • Person in News for SSC and UPC exams
  • Current Affairs for Bank and SSC Exams
  • Current GK for LIC, RBI and Railway exams
  • GK for other competitive exams
One-Liner Hindi Current Affairs:
  • किसानों की सहकारी संस्था IFFCO ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर किसानों के डिजिटल लेनदेन के लिए को_ब्रांडेड कार्ड बनाए है जिसके द्वारा धारक 2500 रुपये का कृषि निवेश बिना किसी भुगतान के कार्ड से प्राप्त कर सकता है
  • मद्रास उच्च न्यायालय ने NEET (नीट) परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर अंतरिम रोक लगाने की घोषणा की है
  • पंजाब से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने वाले के. पी. एस. गिल का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
  • नये नियमों के अनुसार, सात वर्ष पुरानी कम्पनी को स्टार्टअप की श्रेणी में रखा जा सकता है 
  • नीलगिरि के जंगलों में लगभग 84 वर्ष बाद फिर से “कोबरा लिली” का फूल खिला है
  • FORBES द्वारा जारी ग्लोबल 2000 की सूची में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी टॉप पर रही है
  • हत्या के आरोप में दोषी साबित किये गये राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और 4 बार सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह को झारखंड की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है
  • केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय संग्रहालय से स्वच्छ भारत एप लॉन्च किया है
  • अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल के न्यायाधीश अमूल थापर को अपीलीय अदालत में न्‍यायाधीश नियुक्‍त करने की घोषणा की है
  • अमेरिकी शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार खाने में बींस का प्रयोग अधिक करने से ग्लोबल वार्मिंग को कुछ हद तक कम करने में मदद मिल सकती है 
  • कंपनी मामलों के सचिव तपन राय को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अक्षय ऊर्जा के लिए 2,360 करोड़ रुपये के कार्बन बांड जारी करने हेतु मंजूरी दे दी है
  • संजय मित्रा को वरिष्ठ अधिकारी जी. मोहन कुमार के स्थान पर 25 मई 2017 को रक्षा सचिव का पदभार सौंपा गया है 
  • स्टार्टअप कंपनियां को नवाचार करने पर 'पंडित दीनदयाल कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित किया जायेगा 
  • शरत कमल को 29 मई से 5 जून तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए भारतीय चुनौती की अगुवाई के लिए नियुक्त किया गया है
  • IOC में सरकार की 3% हिस्सेदारी को बेचने के लिए गोल्डमैन साक्स और सिटीग्रुप सहित 5 मर्चेंट बैंकरों का चयन किया गया है 
  • श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से करीब 90 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी है, मदद के लिए पहुंची भारतीय नौसेना 
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को दो वर्ष के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का सदस्य नियुक्त किया गया है
  • अनुराग त्रिपाठी को हाल ही में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का सचिव नियुक्त किया गया है
  • राष्ट्रीय जल मार्ग हेतु केंद्रीय सड़क निधि से 2.5 प्रतिशत फंड आवंटन करने के लिए मंजूरी दी गयी है 
  • केंद्रीय खेल मंत्रालय ने दिल्ली में ‘मलिन बस्ती को गोद लेना’ नामक पहल की शुरूआत की है 
  • CBSE द्वारा मॉडरेशन पॉलिसी को समाप्त किये जाने को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2017 सत्र के लिए व्यवस्था ज्यों की त्यों बनाये रखने का निर्देश जारी किया है
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को बूचड़खानों पर अपनी नीति स्पष्ट करने हेतु निर्देश दिए है
  • हाल ही में चीन में विश्व का सबसे विशाल स्पोकलेस झूला लगाया गया है 
  • GOOGLE ने राजन आनंदन को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है
  • पाकिस्‍तान ने हाल ही में अपने रक्षा बजट में करीब 7% की बढ़ोतरी करते हुए इसे 920 बिलियन डॉलर कर दिया है
  • NDA सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर BJP ने देशभर में “मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया-मोदी फेस्ट” नामक कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है
  • दूरसंचार विभाग ने केंद्र सरकार से विमानों में इन्टरनेट सुविधा देने के लिए आग्रह किया है 
  • सस्ती दवा बनानी वाली अमृत फार्मेसी का पहला स्टोर नई दिल्ली AIIMS में खोला गया तथा दूसरा स्टोर पीजीआई चंडीगढ़ में खोला गया 
  • पाकिस्तान में जबरन शादी कर फंस चुकी भारतीय महिला “उजमा’ भारत वापिस लौट आई है 
  • नरेन्द्र मोदी ने खाद्य प्रसंस्करण बढ़ावा देने के लिए और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के मकसद से संपदा  नामक कृषि समुद्रीय प्रसंस्करण योजना की शुरुआत की है
  • वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम द्वारा जारी किये गए विश्व के सबसे ज्यादा भीड़ वाले शहरों में भारत के मुंबई शहर को दुसरे स्थान पर रखा गया है 
  • महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में गांवों और जिलों में ‘खुले में शौच’ को रोकने हेतु “गुड मॉर्निंग” नामक दल बनाने का निर्णय लिया है 
  • मनोज सिन्हा द्वारा संचार कौशल विकास प्रतिष्ठान योजना शुरू की गई है
  • श्रीनगर में आयोजित हुई बैठक में GST परिषद द्वारा वस्तु एवं सेवाकर के लिए 4 स्तरीय टैक्स स्लैब निर्धारित किए गए
  • मध्यप्रदेश की सरकार ने भारत में HAPPINESS INDEX बनाने के लिए तकनीकी संस्थान IIT खड़गपुर के साथ समझौता किया है
  • भारतीय महिला पर्वतारोही “अंशु जमसेन्पा” ने पांच दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है
  • भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स खरीदने के लिए इजरायल की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ लगभग 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया है
  • केंद्र सरकार ने “सैय्यद जफर इस्लाम” को एयर इंडिया के गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के पद पर नियुक्त किया है 
  • नासा के वैज्ञानिकों ने भारत के मिसाइल_मैन, पूर्व राष्ट्रपति और अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सम्मान में एक बैक्टीरिया का यह नाम “सोलीबैकिलस कलामी” रखा है  
  • केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत चालू वित्त वर्ष 2017-18 में शहरों में 12 लाख घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
  • भारत, जापान को पीछे छोड़ कर विश्व में दूसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश बन गया है
  • देसी गायों के संरक्षण के लिए तत्काल नीति तैयार करने के मकसद से “राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल” ने केंद्र सरकार को निर्देशित किया है
  • उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थान पर दुर्लभ प्रजाति के “इंडियन स्कीमर” के प्रजनन स्थल की खोज की गयी है
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 7 लोगों की हत्या के मामले में झारखंड राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है 
  • कोंकण रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के तहत 28 स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से लैस किया गया है 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कांडला पोर्ट ट्रस्ट पर लगभग 996 करोड़ की नयी योजनाओं का शिलान्यास किया है 
  • ऑल इंडिया रेडियो भोपाल को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित किये गये “ABU मीडिया समिट ऑन क्लाइमेट चेंज” में पुरस्कृत किया गया है 
  • 23 मई को विश्व कछुआ दिवस के रूप में मनाया गया 
  • दिल्ली राज्य सरकार ने कैब (टैक्सी) में SPEED GOVERNOR सिस्टम को स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है 
  • यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है 
  • भारत के स्क्वैश_खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने एक हफ्ते में दूसरी बार स्क्वैश से जुडा PSA खिताब जीत लिया है 
  • हॉलीवुड की JAMES BOND फिल्म “THE SPY WHO LOVED ME” में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोजर मूर का हाल ही में निधन हो गया 
  • भारत के गांधीनगर में अफ्रीका विकास बैंक की वार्षिक बैठक का उद्घाटन किया गया है तथा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भी भाग लिया है
  • हरीश मल्होत्रा द्वारा स्काउट्स एंड गाइड्स पर बनी एक उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता की गयी
  • हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब की अधिकारिक यात्रा के दौरान ईरान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने की अपील की है
  • हाल ही में, भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल 10 स्वर्ण पदक जीते है
  • आर वैशाली ने एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप 2017 में “स्वर्ण पदक” पर कब्ज़ा किया है
  • सौरभ अग्रवाल को टाटा संस द्वारा समूह का सीएफओ CFO नियुक्त किया गया है
  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने “बच्चों के कुशल पालन पोषण और सुरक्षित बचपन” पर आधारित एक पुस्तक जारी की है
  • राजीव गांधी हत्याकांड के अभियुक्तों की मदद करने के आरोपी तांत्रिक चंद्रास्वामी का हाल ही में निधन हो गया है
  • नील आर्मस्ट्रांग के सहयोगी अन्तरिक्ष यात्री “बज़ एल्ड्रिन” द्वारा चांद की सतह पर खींची गयी उनकी तस्वीर की नीलामी किये जाने की घोषणा की गयी है
  • हाल ही में, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) की तीसरी बैठक हनोई में सम्पन्न हुई है
  • ब्रिटेन के शहर मैनचेस्टर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए आत्मघाती बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी 
  • ऑनलाइन मोबाइल वॉलेट कम्पनी PayTM ने 23 मई 2017 को पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया है
  • खादी उत्पादों की बिक्री करने के लिए खादी ग्रामोद्योग ने “आदित्य बिड़ला फैशन” कम्पनी के साथ समझौता किया है
  • स्वीडन ने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से हराकर 10वीं बार, ICE HOCKEY विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है 
  • भारतीय छात्र प्रशांत रंगनाथन ने अमेरिका में आयोजित वर्ष 2017 का इंटेल इंटरनेशनल साइंस अवार्ड जीता है 
  • क्रुणाल पांड्या को आईपीएल के सीजन-10 के फाइनल मुकाबले के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया है
  • अरुणा सुंदरराजन को हाल ही में दूरसंचार विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है
  • केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस “तेजस एक्सप्रेस” रेल को मुंबई से हरी झंडी दिखाई 
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा पडोसी देर्शों से पत्थरबाजों को आर्थिक मदद देने सम्बन्धी मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की गई 
  • केंद्रीय राजस्व विभाग ने असम, जम्मू कश्मीर और मेघालय के नागरिको के अतिरिक्त 80 वर्ष से ऊपर की उम्र के नागरिकों को पैन कार्ड लेने और रिटर्न दाखिल करने हेतु आधार संख्या उपलब्ध कराने की अनिवार्यता समाप्त की है
  • रेलवे मंत्रालय ने महाराष्ट्र में “वन रुपी क्लीनिक” नामक परियोजना का शुभारम्भ किया है
  • 21 मई को प्रतिवर्ष “संवाद और विकास के लिए विश्व सांस्कृतिक विविधता” दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • भारतीय रेलवे, बिना गार्ड की ट्रेन चलाने के लिए “एंड ऑफ ट्रेन टेलीमेट्री” नामक उपकरण को खरीदने की योजना बना रही है 
  • केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को 30 जून 2017 तक पैन कार्ड के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ने की घोषणा की है 
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में हर शनिवार को “नो बैग डे” और JOYFUL ACTIVITIES कराने की घोषणा की है
  • सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक “भारतीय स्टेट बैंक” ने SBI के मोबाइल वॉलेट का प्रयोग कर ATM से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है
  • भारतीय चुनाव आयोग ने एक राष्ट्रीय संपर्क केंद्र HELPLINE शुरू की है, जिसका टोल-फ्री नंबर 1800111950 है
  • भारत ने हाल ही में कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल “स्पाइडर मिसाइल” का सफल परीक्षण किया है
  • रेल मंत्रालय ने देश के रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए लगभग 1000 जन औषधि स्टोर खोलने की घोषणा की है 
  • सीबीएसई CBSE ने स्कूलों के परिसरों में आधार पंजीकरण केंद्र बनाये जाने का निर्देश जारी किया है
  • बेंगलुरु एफसी टीम ने वर्ष 2017 का फेडरेशन कप जीत लिया है 
  • चुनाव आयोग ने भविष्य में चुनाव के लिए EVM के स्थान पर वीवीपैट (VV PAT) नामक नई मशीन का प्रयोगकरने की घोषणा की है 
  • विश्व के कई देशों में रेनसमवेयर नामक वायरस के साइबर हमले में सौ से अधिक देशों में कंप्यूटर ख़राब हो गए है 
  • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन UNWTO के द्वारा जारी की गयी विश्व रैंकिंग में भारत 16 स्थानों का सुधार करते हुए 24वें पायदान पर हो गया है 
  • अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ हाल ही में 110 अरब डॉलर के रक्षा सौदों के लिए समझौता किया है
  • श्रीलंका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के वाराणसी शहर और कोलंबो के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है
  • हसन रूहानी को दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किए गए एफिडेविट में बोर्ड ने निकाह कराने वाले काजियों के माध्यम से दूल्हों को तीन तलाक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है 
  • आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने “आबादी में घेरो, जंगल में मारो” नाम से एक एक्शन प्लान तैयार किया है 
  • भारतीय पुरुष_खिलाडियों ने तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप के कम्पाउंड टीम इवेंट में कोलंबिया को फाइनल मैच में हराकर गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया
  • उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने सरकारी योजनाओं से अल्पसंख्यक कोटा ख़त्म करने की घोषणा की है
  • हाल ही में प्रसिद्ध वैज्ञानिक “वी के सारस्वत” को जवाहर लाल नेहरु युनिवर्सिटी (JNU) का चांसलर नियुक्त किया गया है 
  • महिला खिलाड़ी इलीना स्वितोलिना ने वर्ष 2017 का इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल ख़िताब जीता है
  • भारत के पडोसी देश नेपाल ने एशिया को यूरोप से जोड़ने वाली चीन की परियोजना “वन बेल्ट वन रोड” में शामिल होने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये है
  • दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज जस्टिस मुकुल मुद्गल को FIFA GOVERNANCE COMMITTEE के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है
  • राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 35 नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया है
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने ब्रिटेन के वरिष्ठ सहायक अधिकारी “मार्क लॉवकाक” को संयुक्त राष्ट्र का नया सहायक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है
  • एंथनी लियानजुआला ने हाल ही में भारत के महालेखा नियंत्रक CGA के पद पर नियुक्त किया गया है
  • भारतीय अभिनेत्री कोंकणा सेन ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष सम्मान हासिल किया है 
  • कोच्ची में बनाई जा रही मेट्रो रेल के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों को भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी है
  • इमैनुएल मैक्रोन फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर 39 वर्ष की आयु में फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे है
  • नॉर्वेजियन क्रूज लाइन पर विश्व में पहली बार किसी क्रूज पर रेसिंग ट्रैक बनाया गया है 
  • भारतीय नौसेना के दो युद्धपोतों INS MUMBAI एवं INS AADITYA ने मिस्र देश की बंदरगाह का दौरा किया है 
  • हीना सिद्धू ने “लिबरेशन प्लेयन 2017” की निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया
  • जॉर्डन और अमेरिका के मध्य “ईगर लायन” नामक सैन्य अभ्यास को प्रारम्भ किया गया है 
  • दिल्ली राज्य को दक्षिण एशिया के लिए ADB के हब के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गयीं है 
  • पुणे में देश का पहला एथेनॉल उत्पादन जैव रिफायनरी संयंत्र स्थापित किया गया है
  • राजीव कोल को दक्षिण कोरिया द्वारा राजनयिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  • संजय मित्रा को हाल ही में भारत के रक्षा सचिव का पदभार सौंपा गया है 
  • लक्ष्मी निवास मित्तल को पुन: स्टील कंपनी “आर्सेलर मित्तल” के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है
  • मिस्र देश के पुरातत्वविदों के एक समूह ने लगभग 4000 साल पुराना एक मॉडल गार्डन खोज निकाला है
  • देश में मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष को जनवरी-दिसंबर तक करने की घोषणा की है
  • कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के 2016-17 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार देश में 273.38 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है 
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ITDC के तीन शहरों भोपाल, भरतपुर, और गुवाहाटी में स्थित होटलों के विनिवेश को मंजूरी दे दी है 
  • केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के नक्सरलरोधी अभियान कमान के मुख्यालय को कोलकाता से रायपुर में स्थान्तरित किया गया है
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सातवें वार्षिक एशियाई पुरस्कार समारोह में “फेलोशिप’ पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है 
  • 03 मई को मनाये गए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का यूनेस्को द्वारा निर्धारित विषय “क्रिटिकल माइंडस फॉर क्रिटिकल टाइम्स” था
  • झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नई पेंशन नीति को लागू करने के निर्देश दिए है
  • हॉकी इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए विख्यात हॉकी खिलाड़ी “सरदार सिंह” के नाम की सिफारिश की है
  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद से निपटने की रणनीति पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में नक्सल प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की गयी है 
  • राजस्थान उच्च न्यायालय ने पशुओं की तस्करी रोकने की दिशा में राज्य सरकार को “टोल प्लाजा पर स्कैनर लगाने” के निर्देश दिए है 
  • भारतीय सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली “ब्रह्मोस मिसाइल” के नए ब्लॉक-तीन का सफल परीक्षण किया है 
  • हाल ही में आयोजित ग्रैंड प्रिक्स ऑफ लिबरेश्न प्लेजेन शूटिंग चैम्पिनयशिप में भारत ने 7 पदक जीते हैं
  • केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट क्षेत्र में 1 मई 2017 से “रियल एस्टेट रेगुलेशन कानून 2016” नामक कुछ नए प्रावधान किए है
  • IMF ने वित्त वर्ष 2017-18 में भारत की अर्थव्यवस्था के 7.2% प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर बंडारू दत्तातत्रेय ने एक बीमित - दो डिस्पेंरसरी और AADHAAR आधारित ऑनलाइन योजना की शुरुवात की है
  • ब्रज बिहारी कुमार को भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है 
  • अरविंद पनगरिया की अध्यक्षता में युवाओं के रोजगार हेतु डाटा उपलब्ध कराने के लिए एक वर्कफोर्स स्थापित किया गया है 
  • चीन ने WIKIPEDIA को चुनौती देने के लिए अपने देश का अलग से ENCYCLOPEDIA लॉन्च करने की घोषणा की है
  • केन्द्र सरकार ने राजस्थान प्रदेश के लिए सूखा राहत के रूप में पांच अरब 88 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB के चेयरमैन “शहरयार खान” का इस्तीफा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नामंजूर कर दिया गया है
  • दुबई शहर के लिए पहली बार माइक्रोसॉफ्ट ने उसके नाम पर ही एक फॉन्ट लॉन्च किया है
  • रेलवे ने रेल के डिब्बों और इंजनों की निगरानी के लिए रेडियो-आवृत्ति वाले पहचान टैग का इस्तेमाल करने की घोषणा की है
  • ओडिशा की राज्य सरकार ने खनिज परिवहन के वाहनों के लिए GPS इंस्टालेशन करना अनिवार्य घोषित किया है 
  • अमेरिकी प्रतिनिधिसभा ने स्वास्थ्य संबंधी “ओबामा केयर कानून” को निरस्त करके “रिपब्लिकन स्वास्थ्य सेवा” विधेयक को मंजूरी दी 
  • मई 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बन गयी है 
  • महाराष्ट्र की सरकार ने स्कूल की कैंटीनों में जंक फूड जैसे कि आलू चिप्स और पेय पदार्थों आदि बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया है
  • शिवा थापा ने एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक पर कब्ज़ा किया है 
  • मानव-पशु संघर्ष से निपटने सम्बन्धी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अतिरिक्त 17 राज्य सरकारों  को नोटिस जारी किया है
  • भारतीय क्रिकेट टीम 2 मई 2017 को जारी हुई ICC अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी-20 टीमों की विश्व रैंकिंग में फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है
  • दवा कम्पनी नैटको फार्मा ने भारतीय बाजार में रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजो के लिए जेनेरिक दवा उपलब्ध कराई है
  • भारत की प्रमुख IT कम्पनी WIPRO ने 2 मई 2017 को अपना 20 वर्ष पुराना सुप्रसिद्ध लोगो बदलकर नया लोगो अपना लिया है 
  • सीआईएस CIS संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सरकारी विभागों द्वारा 13.5 करोड़ लोगों के आधार डाटा को सार्वजनिक किये जाने की जानकारी प्रकाशित की गयी है
  • मुक्ता दास को हाल ही में जर्मनी में भारत के एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है
  • वेनेजुएला ने हाल ही में अमेरिकी देशों के संगठन से अलग होने का फैसला लिया है
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को “के वी थॉमस” के स्थान पर 21 सदस्यीय लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष का पद पर नियुक्त किया गया है
  • मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को हाल ही में “ट्रांसफॉरमेटिव चीफ मिनिस्टर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है
  • IDBI बैंक के एनपीए अधिक होने के कारण RBI ने इसे अपनी निगरानी में रखने की घोषणा की है 
  • ह्यूस्टन फ़िल्म फेस्टिवल में शबाना आज़मी एवं सतिंदर सरताज द्वारा अभिनीत फिल्म “द ब्लैक प्रिंस” को पुरस्कृत किया गया है
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज VVS लक्ष्मण को “मेरिलबोन क्रिकेट क्लब” की अजीवन सदस्यता प्रदान की गयी है 
  • एनसीसी NCC महिला कैडेट्स को एक विशेष सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद वायुसेना में सीधे प्रवेश की अनुमति दी गयी है
  • समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए संपदा नामक नई फूड प्रोसेसिंग योजना बनायी गयी है 
  • भारत को विश्वभर में सतत मानव बस्तियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के संगठन “UN HABITAT” का निर्विरोध अध्यक्ष चयनित किया गया है 
  • कसीनाधुनी विश्वनाथ को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
  • UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आम की एक प्रजाति का नाम “योगी” रखा गया है
  • प्रकाश जावड़ेकर ने युवाओं में देश प्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से हाल ही में “विद्या वीरता अभियान” की शुरुवात की है
  • निसाबा को उद्योगपति आदि गोदरेज द्वारा “गोदरेज कंज्यूमर” कंपनी के प्रमुख के पद पर नियुक किया है
  • देश के दो लाख की आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सूची में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर पहले नंबर पर रहा है 
  • तरनजीत सिंह को हाल ही में TWITTER के राष्ट्रीय निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है
  • केन्द्रीय खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने खेल निति में बदलावों की घोषणा करते हुए संगठन पुरस्कारों की संख्या 10 और एकल पुरस्कारों की संख्या 25 कर दी है
  • भारत के किसी भी उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश “लीला सेठ” का हाल ही में निधन हो गया है 
  • टेलीनॉर इंडिया द्वारा विश्व पासवर्ड दिवस के मौके पर जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 98.8 प्रतिशत शहरी बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते है
  • 10 मई 2017 को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हो रहे “गेल इंडियन स्पीड स्टार” सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में देश भर से सात एथलीटों को चयनित किया गया है
  • मारिन सिलिक ने हाल ही में कनाडा के “मिलोस राओनिक” को हराकर इस्तांबुल ओपन का खिताब अपने नाम किया है 
  • केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और जापान के बीच रेल सेफ्टी से सम्बंधित एक समझौते को मंजूरी दे दी है 
  • सौम्यजीत घोष ने वर्ष 2017 ITTF चैलेंज चिली ओपन में एकल और युगल दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीत लिया है 
  • हरियाणा राज्य सरकार ने सटीक मीटर रीडिंग करने के लिए “हैंड हैल्ड उपकरण” के प्रयोग करने की घोषणा की है
  • वैष्णव संप्रदाय को मानने वाले रामानुजचार्य की 1000वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक स्टाम्प जारी किया है 
  • गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन NMCG द्वारा “गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस” आरंभ किया गया है
  • 10 मई 2017 को भारत के हरप्रीत सिंह ने एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है
  • भारत के पुरुष खिलाड़ी लिएंडर पेस ने तलाहासी चैलेंजर टूर्नामेंट का युगल ख़िताब जीत लिया है
  • कावेरी नदी जल बंटवारे के सम्बन्ध में आयोजित की गयी सर्वदलीय बैठक ने न्यायविद “फाली एस नरीमन” से सलाह लेने का फैसला किया गया है
  • आगा खान फाउंडेशन को स्वच्छता से सम्बंधित पहल के लिये पुरस्कार दिया गया है 
  • ग्रेट ब्रिटेन ने हाल ही में “सुल्तान अजलान शाह” कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है 
  • AIIB द्वारा आंध्र प्रदेश पावर परियोजना के लिए 160 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया गया है
  • रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड IRCTC ने इस वर्ष महाराजा एक्सप्रेस रेल के दो नए सर्किट शुरू करने की घोषणा की है 
  • मोबाइल टॉवर से निकलने वाले विकिरणों का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग ने तरंग नामक पोर्टल तैयार किया है
  • इंटनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन IBF ने खिलाडि़यों द्वारा सिर पर पटका बांधने पर लगे प्रतिबंध के नियमों में बदलाव किये है
  • नई दिल्ली में भारतीय राजनयिकों का 8वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया है 
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ICC ने जून 2018 तक शशांक मनोहर के आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन बने रहने की घोषणा की है 
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या और मथुरा शहर को नगर निगम बनाने की घोषणा की है
  • चीन ने भारत के साथ मतभेदों को दूर करने और आपसी रिश्तों को मजबूत करने के लिए चार सूत्री पहल का प्रस्ताव रखा है 
  • प्राचीन नदियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से मनरेगा फण्ड के उपयोग के अलग_अलग तरीके तलाशने के लिए एक समिति का गठन किया गया है 
  • मार्क सेल्बी ने हाल ही में आयोजित विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती है 
  • उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार हर साल “24 जनवरी” को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाएगा
  • अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी GFI के मुताबिक वर्ष 2005-2014 के दौरान भारत में लगभग 770 बिलियन डॉलर (49,28,000 करोड़ रुपये) का काला धन आया 
  • संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2017 के अनुसार 16.2 बिलियन पौंड की संपत्ति के साथ “श्रीचंद एवं गोपीचंद” (दोनों भाई है) पहले स्थान पर हैं 
  • “मून जे इन” ने दक्षिण कोरिया में 09 मई 2017 को आयोजित हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है
  • नेपाल की “राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी” ने गठबंधन की सरकार से हटने का फैसला किया है
  • गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जेल सुधार कार्यक्रम जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश जारी किये है
  • हाल ही में भारत के विजयवाड़ा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दर्जा प्रदान किया गया है
  • अमेंरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने FBI के निदेशक “जेम्सन कॉमी” को सही तरीके से काम न करने के आरोप को लेकर बर्खास्त किया है
  • केंद्र सरकार द्वारा कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर शहर को भारत का सबसे साफ़ और स्वच्छ शहर घोषित किया गया है
  • जापान ने अमेरिका के आपूर्ति पोत की रक्षा करने हेतु सबसे बड़ा युद्धपोत भेजा है 
  • फीफा FIFA द्वारा हाल ही में जारी रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को 100 वे स्थान पर रखा गया है 
  • हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य में प्रत्येक घर को एक “SMART HOUSE ID” प्रदान करने की घोषणा की है
  • भारतीय सिनेमा के इतिहास में बाहुबली-2 फिल्म ने पहली बार 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है
  • इलिर मेटा को हाल ही में अल्बानिया के राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त किया गया है
  • 8 मई 2017 को भारत और जापान ने एशियाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा सहयोग को मजबूत करने की योजना बनायी है
  • सर्वोच्च न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में कार्यरत न्यायमूर्ति सी एस कर्णन को न्यायालय की अवमानना करने के आरोप में छह महीने की कैद की सजा सुनाई है
  • नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 156वीं जयंती के उपलक्ष्य में मिस्र देश में “8 मई से 12 मई” तक टैगोर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया है
  • प्रसिद्ध पाकिस्तानी सितार वादक उस्ताद रईस खान का कराची में 6 मई 2017 को निधन हो गया 
Download Link
Download Link N.A. for App

Please share this post on GooglePlus, Facebook and Twitter using below share buttons on your screen, so that your friends too can get these free resources. Thanks !
Good Luck for Exams.